सक्ती पुलिस ने 6 वारंटी को किया गिरफ्तार, एक की मृत्यु

सक्ती (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने आपराधिक मामलों में माननीय न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं होकर फरार चल रहे 6 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रवि उरांव, पुष्पेंद्र कुमार पटेल, विक्की उरांव, विकास कुमार उरांव, अशोक कुमार और नंदन सारथी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में पुलिस ने अभियान चलाकर इन वारंटियों को उनके ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। एक स्थाई वारंटी की मृत्यु होने के कारण उसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर वारंट माननीय न्यायालय में जमा किया गया है।
गिरफ्तार वारंटियों में रवि उरांव पिता रतन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नंदेली, पुष्पेंद्र कुमार पटेल पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम नंदेली, विक्की उरांव पिता रामजी उम्र 20 वर्ष निवासी नंदेली, विकास कुमार उरांव पिता भानू राम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नंदेली, अशोक कुमार पिता अर्जुन लाल उरांव निवासी ग्राम नंदेली और नंदन सारथी पिता शिव प्रसाद निवासी स्टेशनपारा सक्ती शामिल हैं।