साईं मंदिर के पास गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायपुर। नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 किलो 756 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 17 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के राधा स्वामी नगर बस स्टैंड रोड स्थित साईं मंदिर के पास दो व्यक्ति बैग में गांजा रखकर बिक्री की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर एसीसीयू और पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी और दोनों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संतोष विश्वकर्मा (19 वर्ष) और ताराचंद लोधी (58 वर्ष), दोनों निवासी अयोध्या नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश) बताया।
टीम ने तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा के कई पैकेट बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 397/25, धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक शील आदित्य सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय सहित पुलिस टीम के गुरुदयाल सिंह, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी, भूपेंद्र मिश्रा, जीवन पारकर, जितेंद्र साहू, पवन पटेल और कमलेश मंडावी की विशेष भूमिका रही।



