ग्राम करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल की हत्या का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में उपसरपंच महेंद्र बघेल की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ भी विधिवत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों ने उपसरपंच महेंद्र बघेल को ग्राम करही में हत्या कर शव को बरेकेल पुल से महानदी में फेंक दिया था। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को ढूंढ निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने ड्रोन कैमरों और डीडीआरएफ टीम की मदद से महानदी में शव की तलाश की और अंततः शव को ढूंढ निकाला।
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सरपंच पति राजकुमार साहू, राजू उर्फ शैलेष कश्यप, राजेंद्र कुमार साहू, आदित्य, जितेंद्र कश्यप, कान्हा यादव और भास्कर मांझी शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणी सिदार, थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू और अन्य पुलिस अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।



