Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर विराट कोहली-शुभमन गिल का दहला दिल, जताया दुख, कड़ी कार्रवाई की मांग

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले का शिकार ज्यादातर पर्यटक हुए हैं, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. भारतीय क्रिकेट जगत के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
विराट कोहली ने की न्याय की मांग
विराट कोहली ने हमले पर दुख जताया और न्याय की मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.” वहीं हार्दिक पंड्या ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा, “पहलगाम से आई खबर से मैं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.”
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुखा. (Photo: Instagram/Virat Kohli/Hardik Pandya)
गंभीर और गिल ने ऐसे किया रिएक्ट
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को निश्चित रूप से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत इसका करारा जवाब देगा.” वहीं शुभमन गिल ने कहा, “पहलगाम की घटना ने दिल दहला दिया है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.” युवराज सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद परेशान करने वाला है. पीड़ितों और उनके परिवारों की मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम मानवता के साथ एकजुट होकर खड़े हों.”
आकाश चोपड़ा ने की सजा की मांग
आईपीएल में कमेंट्र कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हमले को ‘अकल्पनीय क्रूरता’ बताते हुए कहा, “पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि अपराधियों और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और उचित सजा दी जाएगी.”
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.”
इन दिग्गजों के अलावा ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार समेत टीम इंडिया के कई युवा क्रिकेटर्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए अपने संवेदनाएं व्यक्त की.