अमलीडीह की सरपंच खेलियाबाई को 15 अगस्त को दिल्ली में विशेष अतिथि का सम्मान

कवर्धा । कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच श्रीमती खेलियाबाई पटेल को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने जा रहा है। उन्हें 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पूरे जिले से इस गौरवमयी अवसर के लिए चुनी जाने वाली वह एकमात्र सरपंच हैं।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत खेलियाबाई पटेल ने अपने पंचायत में स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण व उपयोग, कचरा निस्तारण व्यवस्था और निरंतर जागरूकता अभियान के जरिए गांव को साफ-सुथरा और आदर्श बनाने में अहम भूमिका निभाई। आज अमलीडीह की पहचान स्वच्छ और व्यवस्थित पंचायत के रूप में हो चुकी है।
सरपंच खेलियाबाई पटेल ने इस उपलब्धि का श्रेय उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के मार्गदर्शन, जिला प्रशासन की सक्रियता और ग्रामीणों की भागीदारी को दिया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पूरे अमलीडीह और कबीरधाम जिले का है।”
गांव और जिले के नागरिकों ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए भी प्रेरणा है।