धमतरी ट्रिपल मर्डर मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी । जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि, बीती रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास यह वारदात हुई। चार युवक रायपुर से अपने एक दोस्त के लेने के लिए धमतरी पहुंचे थे।
सभी युवक न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाने रुके थे और इस दौरान वहां विवाद हो रहा था।
युवक बीच बचाव करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन आरोपियों ने युवकों पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में तीन युवकों की मौत हो गई और दो युवक किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
मृतकों में से एक युवक की पहचान आलोक सिंह निवासी सेजबहार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।
तीनों युवक आपस में भाई थे। फ़िलहाल अर्जुनी पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवको के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।