कटघोरा SDM कार्यालय का घेराव

कोरबा। आज जिले के कटघोरा क्षेत्र में कटघोरा SDM कार्यालय का घेराव किया गया। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन अर्जित किए जाने के बाद भी बहुत सारे मामलों में प्रभावित लोगों को रोजगार और मुआवजा को लेकर मुश्किल हो रही है। विस्थापित संगठन ने इसी मुद्दे को लेकर आज कटघोरा में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
विस्थापित यूनियन के आव्हान को देखते हुए कटघोरा और आसपास के थानों की पुलिस की ड्यूटी यहां पर लगाई गई। इसमें निरीक्षक सहित पुलिस के जवान शामिल है जो आसपास की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना पहले से प्राप्त हो गई थी, इसलिए अधिकारियों को अवगत कराया गया हम खुद स्थिति पर निगाहें रख रहे हैं।
विस्थापित संगठन की ओर से बताया गया कि काफी समय पहले कोयला प्रबंधन के द्वारा अपनी परियोजना के विस्तार के लिए हमारी जमीन का अधिग्रहण कराया गया। प्रावधान के अंतर्गत उसे समय जो आश्वासन दिए गए थे उसके हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है। रोजगार नियोजन को लेकर नए नियम बताए जा रहे हैं और केवल आश्वासन से काम चलाने की कोशिश की जा रही है।