सफाई कर्मचारियों का बोनस डकारने वालेSECL अधिकारी एवम् ठेकेदार पर हो कार्यवाही ।

कोरबा । हमारे द्वारा लगा तार सफाई कर्मचारी कि केंद्रीय दर वेतन एवं बोनस की मांग कि जा रही थी और अन्य संगठन सिस्टा ने भी यह मांग विभाग को आवेदन प्रस्तुत किया जिस लेकरSECLके कार्मिक निर्देशक हेड क्वाटर बिलासपुर द्वारा दिनांक 05/12/2024 को पत्र जारी कर समस्त मुख्य महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि ठेका सफाई कर्मचारी को बोनस जल्द से जल्द दिया जाए
लेकिन कोरबा क्षेत्र,दीपका, गेवरा ,कुसमुंडा में आज तक सफाई कर्मचारीयो बोनस वितरण नहीं किया गया है और ठेकेदारो का बिल भुगतान अधिकारी अपने कमिशन के कारण कर रहे है अपने उच्च अधिकारी के
आदेश का पालन करना भी उचित नहीं मान रहे हैं / जिसके कारण सफाई कर्मचारीयो में काफी आक्रोश है /
हमारे द्वारा लगा तार सफाई कर्मचारियो के साथ बैठक की जा रही हैं 1 माह के भीतर बोनस वितरण नहीं किया गया तो सी एम डी कार्यालय बिलासपुर हेड क्वाटर का जल्द से जल्द घेराव की रन नीति बनाई जाएगी
जिसकी समस्त जवाब दारी
SECLकी होगी
भवदीय
सिकन्दर उसर वर्षा
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ