छत्तीसगढ़
चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

रायपुर राजधानी के चंगोराभाठा इलाके में मारपीट के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है। जी हां रायपुर में फिर से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सोमनाथ यादव के रूप में हुई है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मौत
परिजनों का आरोप है कि 13 अगस्त को चार युवक सोमनाथ को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और पैर में चाकू मारा गया। गंभीर हालत में उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।