रायगढ़ में मेला बाजार देखकर लौट रहे युवक के साथ हुई लूट, 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, चांदी का चैन और कैश ले भागे

रायगढ़। रायगढ़ में जनमाष्टमी को लेकर मेला लगा हुआ है। ऐसे में लगातार कई तरह की घटनाएं घटित हो रही है। जहां रात में मेला देखकर अपने साथियों के साथ लौट रहा युवक लूट का शिकार हो गया। घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ब्रजराजनगर में रहने वाला ऋषि झरिया 21 साल अपने साथी शिव मेहर, आनंद झरिया और सुमीत मेहर के साथ जनमाष्टमी मेला देखने रायगढ़ अपनी मौसी के घर कालिंदी कुंज में आए थे। सभी दोस्त शाम को मीना बाजार देखने के लिए गए। जहां रात में तकरीबन 11 बजे सभी पैदल वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में लगभग 6 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और कहां से आए पूछताछ करते हुए रुपए की डिमांड करते हुए मारने की धमकी देने लगे।
इससे ऋषि झरिया के दोस्त डरकर वहां से भाग गए, लेकिन लूटपाट करने के लिए उन्होंने ऋषि को पकड़ लिया और उसके गले में पहने चांदी के चैन और जेब में रखे कैश 5 हजार रुपए को लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक अपनी मौसी के घर पहुंचा और मामले की जानकारी दी। जहां रविवार की सुबह मामले में शिकायत करने सभी युवक जूटमिल थाना पहुंचे और लिखित आवेदन दिया है
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि लूटपाट मामले को लेकर युवकों ने थाना में लिखित में आवेदन दिया है। इस मामले में शिकायत की तस्दीक करने के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।