कोरबा,महिला की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या कर दी गई

कोरबा – एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने खुलासा किया है कि एक महिला की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, मृतिका निवासी नेपालीपारा चेकपोस्ट बालकोनगर की मृत्यु की रिपोर्ट 22 जुलाई को मर्ग क्रमांक 91/2024 धारा 194 BNSS में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस को यह बात शक हुई और उन्होंने जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि मृतिका अपने परिचित के साथ रह रही थी और अगले दिन सुबह मृत अवस्था में पाई गई। घटना के बाद से वह फरार हो गया। जांच के आधार पर मृतिका की हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर कथित आरोपी को संदेही पाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतिका उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी, जिस कारण उसने गुस्से में आकर मृतिका की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने में थाना बालकोनगर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों तक छापेमारी की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट और चिकित्सक की राय के आधार पर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका के ब्लड सैम्पल को एफएसएल बिलासपुर भेजा गया, जहाँ रिपोर्ट में रसायनिक विष नहीं पाया गया। इसके पश्चात डॉक्टर ने अपनी अंतिम राय में बताया कि मृतिका की मृत्यु गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई।
हत्या के प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक अभिनावकांत सिंह, सहायक उप. निरीक्षक धन्यजय जाटवर,आरक्षक बुध्दु मधुकर, सलाहुद्दीन का विशेष योगदान रहा।