कोरबा पुलिस की कार्यवाही – आबकारी एक्ट के तहत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान पिछले 24 घंटों में थाना कटघोरा, उरगा, दीपका एवं पाली क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए कुल 165 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹16,640/- आंकी गई है।

इस कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं 04 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं :
1 . सुंद देवांगण, पता – चिह्रभाठा चूड़ीकला, थाना कटघोरा ( जप्त 55 लीटर कच्ची शराब)
2. समारू यादव, पिता – विदेशी यादव, पता – सिल्ली, थाना पाली (जप्त 4 लीटर कच्ची महुआ शराब)
3. पप्पू कुमार चौहान, पिता
– स्व. टेकराम, पता – साजापाली, थाना उरगा ( जप्त 97 लीटर , कच्ची महुआ शराब )
4. प्रीति मरकाम, पिता – शिवबाल मरकाम, पता – सिकरी खुर्द, थाना दीपका ( जप्त 9 लीटर कच्ची महुआ शराब )
कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।