छत्तीसगढ़

वन विभाग की टीम ने छापा मारकर ट्रैक्टर व गौण खनिज को किया जब्त…

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज में स्थित रूमराबहार नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर पड़ोसी सरगुजा जिला में खपाने संबंधी रेत तस्करों की योजना उस समय विफल हो गई, जब वन विभाग की टीम ने दबिश देकर रास्ते में ट्रैक्टर व गौण खनिज रेत को जब्त कर लिया।

इस संबंध में ट्रैक्टर चालक व उसके चार अन्य साथियों को पकडक़र भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1ख) व छग वनोपज अभिवहन नियम 2001 नियम-2 के तहत पीओआर दर्ज

 

 

कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज में ग्राम गिद्धमुड़ी के पास रूमराबहार नाला स्थित है, जहां से इन दिनों रेत तस्करों द्वारा गौण खनिज रेत का अवैध उत्खनन कर पड़ोसी जिला सरगुजा में खपाया जा रहा है। आज भी एक टै्रक्टर तस्करी के लिए नाला में पहुंचा है।

 

 

मुखबिर की सूचना को विभाग ने गंभीरता से लिया और इसकी जानकारी डीएफओ कुमार निशांत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर उन्होंने रेंजर अभिषेक दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश पर जब वन विभाग की टीम छापा मारने पहुंची तो गिद्धमुड़ी-खोटखोडरी मार्ग पर रेत भरा एक ट्रैक्टर गिद्धमुड़ी की ओर आ रहा था।

वन विभाग की टीम द्वारा चालक को रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन दास पिता जगत दास निवासी ग्राम घाटदर्रा थाना उदयपुर जिला सरगुजा बताया तथा रेत को रूमराबहार नाला से निकालकर वाहन मालिक हीरलाल पिता घनश्याम यादव के कहने पर परिवहन करना बताया।

लेकिन इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिस पर टीम ने तत्काल ट्रैक्टर व उसमें भरे रेत को जब्त कर आरोपियों को अपने साथ ले आया और उनके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर व रेत को वन आवासीय परिसर में रखा गया है तथा वाहन मालिक को तलब किया गया है। उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। वन अपराध को पकडऩे में प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल मुकेश साहू, वनपाल रंजीत कंवर, वनकर्मी विनोद कुमार राज, सुरेंद्र कंवर, पवन कुमार, विनय तंवर, ललीत रजक की प्रमुख भूमिका रही। वन विभाग की इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हडक़ंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button