छत्तीसगढ़

50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार

कबीरधाम । कवर्धा पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने निवेश पर ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

मामला कैसे शुरू हुआ

30 अक्टूबर 2024 को कवर्धा निवासी शिव सोनी ने थाना कवर्धा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. / निवेश किंग नामक कंपनी के संचालक धर्मेश धुर्वे (35 वर्ष), यतीन्द्र धुर्वे (29 वर्ष) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56 वर्ष) सभी निवासी वार्ड क्रमांक 11, मठपारा, कवर्धा – ने 10% प्रतिमाह लाभांश और एक वर्ष बाद मूलधन लौटाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की। इस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 672/2024 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

लगातार कई दिनों तक दस्तावेजों की जांच और विभिन्न जिलों में दबिश देने के बाद पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों के सबूत भी जब्त किए।

अब तक की जांच में खुलासा

कबीरधाम जिले में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी। बिलासपुर और अन्य जिलों में मिलाकर 50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी।

ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियाँ:

बिलासपुर में 57 लाख की जमीन
कवर्धा में 1.10 करोड़ की भूमि
लग्जरी गाड़ियाँ (टाटा हैरियर, अर्टिगा)।

एसपी धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने कहा “आर्थिक अपराधियों के लिए छत्तीसगढ़ की धरती सुरक्षित नहीं है। निवेशकों को लूटने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

आगे की कार्रवाई

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने बैंक लेन-देन खंगाले, सबूत जोड़े और कई जिलों में दबिश देकर यह सफलता हासिल की।

इस पूरी कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा, थाना पांडातराई प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, साइबर प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों व जवानों की अहम भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button