जांजगीर-चांपा पुलिस की अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 76 पाव देशी प्लेन शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 76 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंगलेश निर्मलकर उम्र 32 वर्ष निवासी अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शोरी के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध थाना मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी मंगलेश निर्मलकर के कब्जे से 76 पाव देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 6080 रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी मुलमुला उप निरीक्षक पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, हेमलाल महिलांगे, प्रधान आर. राजमणी द्विवेदी म.आर. जयंती लहरे, आर. भूपेन्द्र कंवर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की संभावना है ।