ट्रक चालक ने मवेशियों को कुचला, 4 की मौत:1 का पैर टूटा, 2 मवेशी घायल…

रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक ट्रक चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इससे 4 मवेशी की मौके पर मौत हो गई। वहीं 3 मवेशी घायल हो गए। जिसके बाद चालक को रोककर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर से तकरीबन 10 किमी दूर स्थित ग्राम कोड़ातराई का रहने वाला हरीशंकर साव 29 साल ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महाकाल गैरेज में मिस्त्री का काम करता है।
बुधवार की रात में जब वह अपने घर जा रहा था। तभी रायगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सांई बीज भंडार कोड़ातराई के सामने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। घटना को देखकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर इक्ट्ठा हो गए और किसी तरह ट्रक को रोकवाया गया। तब मवेशी वाहन के नीचे थे। इसके बाद देखने पर पता चला कि 4 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई और 1 मवेशी का पैर टूट गया तथा 2 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद चालक को रोककर नाराज ग्रामीणों ने उसे कई थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल मवेशियों को प्रारंभिक ईलाज कराया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी ट्रक चालक को लेकर थाना ले आयी। इस संबंध में DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि कोड़ातराई में रात के समय घटना घटित हुई थी। जिसमें ट्रक चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत और 3 घायल हुए हैं। मामले में ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।