छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस की रात्रिकालीन विशेष कार्रवाई, 18 बदमाशों पर की गई कार्यवाही

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने रात्रिकालीन विशेष अभियान चलाकर मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में सख्त कार्यवाही की है। इस दौरान 18 बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई।

 

मिनीबस्ती क्षेत्र में आर्म्स एक्ट कार्यवाही

मिनीबस्ती क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत 3 बदमाश पकड़े गए, जिनके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. सेवन कुमार पात्रे पिता संतोष कुमार पात्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती
  2. राम जोशी पिता दुकालू जोशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती
  3. विशाल डहरिया पिता दिनेश, उम्र 20 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती

तालापारा क्षेत्र में जुआ एक्ट कार्यवाही

तालापारा क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें 6 जुआरी पकड़े गए और उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. सलमान खान पिता अजमलन खान, उम्र 33 वर्ष, निवासी तालापारा, बिलासपुर
  2. अतिक खान पिता रफ़ीक खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी तालापारा
  3. सागर हुमने पिता देवानंद, उम्र 23 वर्ष, निवासी तालापारा
  4. सूरज नवरगं पिता पुनीत, उम्र 21 वर्ष, निवासी तालापारा
  5. संजय बघेल पिता राधेश्याम, उम्र 19 वर्ष, निवासी तालापारा, बिलासपुर
  6. त्रिलोक डहरिया पिता दिलीप सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी तालापारा, बिलासपुर

170 बीएनएसएस की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

क्षेत्र में लगातार अशांति फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने वाले 11 व्यक्तियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. पवन निर्मलकर पिता पुसउ राम, उम्र 38 वर्ष, निवासी उसलापुर ओव्हरब्रिज के पास
  2. परमेश्वर निर्मलकर पिता पसउ राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी उसलापुर
  3. अभिषेक पटेल पिता सीताराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी उसलापुर
  4. ईश्वर दास पिता इतवारी दास, उम्र 27 वर्ष, निवासी अमेरी
  5. दिनेश गेंदले पिता धनीराम गेंदले, उम्र 34 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती
  6. अरविंद यादव पिता अर्जुन राम यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी क्रांति नगर
  7. आर्यान बरडोले पिता श्याम बरडोले, उम्र 19 वर्ष, निवासी तालापारा, बिलासपुर
  8. साहिल जिज्ञासी पिता अनुप, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिंधी कॉलोनी, बिलासपुर
  9. अविनाश बोरकर पिता बसंत, उम्र 32 वर्ष, निवासी मगरपारा
  10. सलमान खान पिता अजमलन खान, उम्र 33 वर्ष, निवासी तालापारा, बिलासपुर
  11. अतिक खान पिता रफ़ीक खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी तालापारा

बिलासपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि अशांति फैलाने वालों पर निरंतर सख्त प्रहार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button