स्वतंत्रता दिवस पर बुल्स ऑन व्हील्स की रोमांचक राइड, 12 महिला राइडर्स ने लगाई 40 किमी की दौड़

कोरबा- 23 अगस्त 2025: बुल्स ऑन व्हील्स की रोमांचक राइड ने एक बार फिर से राष्ट्रीयता का संदेश दिया। इस बार की राइड में 70 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें 12 साहसी महिला राइडर्स ने भी बुलेट पर सवार होकर “आजादी की दौड़” लगाई।
राइडर्स ने कोरबा शहर से रैनखोल तक 40 किलोमीटर की दूरी तय की और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से लबरेज साहसिक यात्रा पूरी की। इस राइड की कमान रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के डायरेक्टर आलोक दिवाटे ने संभाली।
यह यात्रा 15 अगस्त को रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा के राइडर कोरबा से रैनखोल व्यू पॉइंट तक की गई। राइड में 70 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 12 महिला राइडर्स ने भी सहभागिता निभाई। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिला राइडर्स ने इस राइड में भाग लिया, जो महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।
इस अवसर पर रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के डायरेक्टर आलोक दिवाटे ने कहा कि यह राइड न केवल राष्ट्रीयता का संदेश देती है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी राइड में इतनी बड़ी संख्या में महिला राइडर्स ने भाग लिया।
इस राइड के दौरान राइडर्स ने रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्रों को देशभक्ति और स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने देश के लिए कुछ करें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें।