छत्तीसगढ़

आवारा कुत्ते के विवाद में हाथ के कडे से किया युवक पर हमला…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आवारा कुत्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गवलीपारा का है, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही परिचित पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, गवलीपारा इलाके में रहने वाले चिंटू नामक युवक और लाल गोलू उर्फ गोलूना के बीच आवारा कुत्ते को लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में आए चिंटू ने घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायल की हालत स्थिर है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि गवलीपारा क्षेत्र में अक्सर छोटे-छोटे विवाद झगड़े का रूप ले लेते हैं। पुलिस प्रशासन को इस इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की पूरी तहकीकात की जाएगी। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि राजधानी में कानून-व्यवस्था कितनी मजबूत है। मामूली विवाद में खुलेआम चाकूबाजी होना लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button