छत्तीसगढ़
शंकर लाल साहू लापता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । मंगली बाजार के पास, पोस्ट गौरेला निवासी शंकर लाल साहू बीते गुरुवार, 21 अगस्त की शाम से अपने घर से लापता हैं। परिवार के अनुसार उनकी वर्तमान मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को शंकर लाल साहू दिखाई दें या उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
9977987900, 8839051571, 6264891136, 9806070850
परिवार और पुलिस दोनों उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।