सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी में पुलिस के साथ सब्जी व्यापारियों के द्वारा विवाद किया जा रहा है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना में आरक्षक लव कुमार साय 41 साल पदस्थ है, जो कि शुक्रवार को रायगढ़ मिटिंग में आया था। मिटिंग के बाद लव कुमार संजय काॅम्पलेक्स मंडी सब्जी लेने के लिए गया पहुंचा।
इस दौरान वहां के सब्जी व्यापारी महिला व पुरूष उसके साथ विवाद शुरू कर दिए। सब्जी व्यापारी ने वर्दी पहने पुलिसकर्मी के साथ झूमा-झठकी करते हुए काॅलर भी पकड़ लिया। ऐसे में पुलिसकर्मी वहां से चले गया। जहां इस मामले का वीडियो वायरल होने लगा। ऐसे में सोशल मिडिया में वायरल VIDEO के आधार पर पुलिस ने इसकी जांच की।
तब पता चला कि सब्जी व्यावसायी बबलू पटेल नामक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि मामला सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर हो सकता है। पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए का सब्जी लेने के बाद महिला सब्जी व्यापारी को रुपए दिया, लेकिन महिला ने रुपए नहीं देने की बात कहने लगी। ऐसे में बबलू पटेल वहां पहुंचा और पुलिसकर्मी के साथ झूमा-झटकी करते हुए घटनाा को अंजाम दिया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि सोशल मिडिया में VIDEO सामने आने के बाद मामले में सब्जी व्यापारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।