दीपका SECL प्रबंधक को लिखा पत्र मजदूरों के वेतन मे जबरन चंदा कटौती किया

कोरबा/दीपका। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) दीपका क्षेत्र में मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा है। 100 से अधिक श्रमिकों ने कार्मिक प्रबंधक को पत्र सौंपकर सैलरी से जबरन विश्वकर्मा पूजा चंदा कटौती का विरोध किया है।
मजदूरों ने साफ कहा है कि पूजा में उनकी आस्था है और वे स्वेच्छा से योगदान देने को तैयार हैं, लेकिन वेतन से जबरन कटौती किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। श्रमिकों ने प्रबंधन को चेताया है कि उनकी खून-पसीने की कमाई से बिना अनुमति की गई कटौती सीधे उनके अधिकारों पर चोट है।
पत्र में श्रमिकों ने लिखा – “हम विश्वकर्मा पूजा का महत्व समझते हैं और उसमें शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हमारी कमाई से जबरन पैसा काटना गलत है। यह पूरी तरह स्वैच्छिक होना चाहिए।”
श्रमिकों ने यह भी तर्क दिया कि मौजूदा आर्थिक हालात में मजदूर पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में जबरन कटौती उनके घर-परिवार के बजट को प्रभावित करती है।
इस पूरे मामले में अब तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन मजदूरों का यह एकजुट विरोध संकेत देता है कि यदि आवाज़ नहीं सुनी गई तो यह मामला बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है।