मुंगेली पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय माफिया को पकड़ा

मुंगेली। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने नकली शराब बनाने और तस्करी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 1 ट्रक वाहन, 1 आल्टो कार और 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 46 लाख रुपये है।
आरोपियों की पहचान रामगोपाल यादव, मलखान सिंह, महेंद्र अनुरागी और भगवत सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। ये सभी अलग-अलग राज्यों से हैं और इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से बरामद स्पिरिट और अन्य सामग्री का उपयोग नकली शराब बनाने में किया जाना था।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।