13 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद परिजनों का आरोप, और भी आरोपी हैं शामिल, हाईवे पर चक्काजाम कर जताया विरोध

बिलासपुर। भरारी में 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और अन्य आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
इसी मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी निवासी चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या 31 जुलाई की शाम को हुई थी।
चिन्मय सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा आठवीं का छात्र था। पुलिस ने मोबाइल लूट की नीयत से हत्या करने के आरोप में गांव के ही 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि इस वारदात में अकेला छत्रपाल नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल थे।
पुलिस केवल एक युवक को आरोपी बताकर मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। इसी बात को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसएसपी को ज्ञापन देने की कोशिश की।
हालांकि, रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था करीब आधे घंटे तक बाधित रही। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया। इस बीच एसडीओपी ने परिजनों का ज्ञापन लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।