छत्तीसगढ़

नशे के अवैध कारोबार के बीच एक और हिंसक घटना सामने आई…

नशे के सौदागरों के बीच खूनी संघर्ष

धमतरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी वार्ड में नशे के अवैध कारोबार के बीच एक और हिंसक घटना सामने आई है। दो नशा विक्रेताओं के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे पर लोहे के बसली से हमला कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़कर पीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विंध्यवासिनी वार्ड के गड्ढा पारा को लंबे समय से नशे का गढ़ माना जाता है।

यहां शराब के साथ-साथ गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री चलती है। पुलिस को इसकी जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पड़ोस में रहने वाले दो नशा विक्रेता श्रवण कुमार सार्वा (गांजा बेचने वाला) और बजरंग धोबी (शराब बेचने वाला) के बीच पहले भी विवाद हुआ था

बुधवार सुबह फिर झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि बजरंग धोबी लगातार आने-जाने वाले लोगों को अश्लील गालियां दे रहा था, जिसे श्रवण सार्वा ने मना कर दिया। इस पर नाराज होकर बजरंग ने उन पर लोहे के सबली से पीछे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में श्रवण कुमार के सिर पर गहरी चोट आई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी बजरंग धोबी सबली छोड़कर भाग निकला। लेकिन आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी और उसके पीछे दौड़ लगा दी।

कुछ ही मिनटों में वह मराठा पारा मोड़ पर पकड़ा गया। गुस्साए लोगों ने उसे जमकर पीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बजरंग हमले के बाद भागता दिख रहा है, फिर लोगों द्वारा पकड़े जाने तक का पूरा दृश्य कैद है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही आरोपी बजरंग धोबी को हिरासत में ले लिया।

घायल श्रवण कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार गड्ढा पारा में शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम चलती है। पुलिस को सब पता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

जब तक कोई विवाद या घटना नहीं होती, तब तक कोई ध्यान नहीं देते, एक शराब बेचने वाला, एक गांजा बेचने वाला दोनों अवैध धंधे में लगे, लेकिन आपस में इतने विवाद में फंस गए कि एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला करने का कदम उठा लिया। यह सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि नशे के गढ़ में बढ़ती अराजकता का संकेत है।

 

अगर पुलिस गड्ढापारा में नजर और तत्परता नहीं दिखाएगी तो आगे भी इसी तरह की वारदात होने की संभावना बनी रहेगी, क्योंकि नशे में लोग किसी को नहीं पहचानते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण ये सीसीटीवी फुटेज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button