तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण के नाम पर फूंक दिए 67 लाख…

सक्ती। बाराद्वार नगर पंचायत तालाब में सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए लाखों के भ्रष्टाचार मामले में कलेक्टर को शिकायत की गई है शिकायत में बाराद्वार के वार्ड न 7 में स्थित काई तालाब में सौंदर्यीकरण के नाम भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। जिसमें शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से इस मामले में जांच कराने का निवेदन किया है।
ठेकेदार ने डकारें लाखों रुपए
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2019 में काई तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 67 लाख रुपए राशि स्वीकृत थी जिसमें तालाब गहरीकरण सफाई ओर निर्माण कार्य सहित कई कार्य होने थे मगर ठेकेदार ने मनमानी तरीके से काम करके लाखों रुपए डकार लिया है जिसके चलते नगर के बीच वर्षों पुराना तालाब आज भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है।
हैरत की बात यह है कि अभी भी वर्षों बाद भी तालाब सौंदर्यीकरण के नाम के बची हुई राशि अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है। अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और ठेकेदार ने मिलकर भले ही कई तालाब की काई नहीं हटाई मगर नगर पंचायत बाराद्वार पर जरूर भ्रष्टाचार की एक मोटी काई जमा दी है।