छत्तीसगढ़
कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, युवक पर ब्लेड से गले पर हमला

कोरबा। बदलते समय के साथ युवाओं की सोच में आए बदलाव ने आक्रामकता को बढ़ावा दिया है, जिसके कारण मारपीट जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। ताजा मामला पंप हाउस का है, जहां रहने वाले प्रीतम सोनवानी घर के बाहर हो रहे विवाद को देखने पहुंचे तो 15 से 20 युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और ब्लेड से गले पर हमला कर दिया।
घायल युवक ने सीएसईबी चौकी पहुंच शिकायत दर्ज करायी है। सोशल मीडिया में पंप हाउस के युवकों का मुख्य मार्ग पर दो पहिया वाहनों में घूमकर हुड़दंग करते वीडियो भी वायरल हो रहा है ।
इस घटना के अलावा, कोरबा में दो छात्राओं पर हमला होने की भी खबर है। दोनों ही मामले सीएसईबी चौकी के हैं। पहले केस में दो बाइक सवारों ने 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया, जबकि दूसरे केस में आरोपी छात्रा का मोबाइल लूटकर फरार हो गए ²।