गणेश विसर्जन के दौरान खूनी संघर्ष, युवक की मौत

खैरागढ़। गणेश विसर्जन के दौरान सोमवार सुबह बड़ा विवाद हो गया। दाऊचौरा विसर्जन स्थल पहुँचने के कुछ दूर पहले, सांस्कृतिक भवन के पास दो युवकों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक युवक ने दीपक यादव (21 वर्ष), पिता स्व. रमेश यादव निवासी दाऊचौरा पर चाकू से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रातभर डीजे की धुन पर युवाओं ने नाच-गाना किया।
लेकिन सुबह-सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की नौबत आ गई। दीपक को कमर और हाथ पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत मोटरसाइकिल से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवागार भेजा गया है।
फिलहाल चाकू मारने वाला युवक अज्ञात है। पुलिस विसर्जन में शामिल अन्य युवाओं से पूछताछ कर रही है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से सिविल अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है।