छत्तीसगढ़

विदेशों में नौकरी के नाम पर 30 से 40 बेरोजगारों को ठगा

 

दो सगे भाइयों के अपहरण मामले में नया मोड़, यूपी पुलिस दबोच कर ले गई; विदेशों में नौकरी के नाम पर 30 से 40 बेरोजगारों से की थी ठगी

भिलाई।राशि करीब 80 लाख रुपए अकाउंट में आए. इनके कारनामे का खुलासा तब हुआ जब इन्हें यूपी पुलिस दबोच कर ले गई, लेकिन इस दौरान दुर्ग में ये बात तेजी से फैल गई कि उक्त दोनो भाईयों का किसी ने अपहरण कर लिया है.

 

 

छावनी थाना अंतर्गत गुरुवार रात सुभाष चौक में भरे बाजार से अंडा ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. दोनों भाइयों का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि दोनों को उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर जिला पुलिस उठाकर ले गई थी. दुर्ग पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों उठाकर ले जाने पर छावनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 140 (3)-बीएनएस, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी

 

. शुक्रवार शाम यूपी पुलिस से सूचना मिलने पर मामले का पटाक्षेप हुआ. छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक के मुताबिक दोनों भाइयों की पहचान शुभम साव (27) और विष्णु कुमार साव (31) दोनों रोजाना सुभाष चौक पर अंडा रोल का ठेला लगाते थे. वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास खड़े लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. वहीं, किडनैपिंग के बाद से दोनों का फोन भी बंद हो गया. इसकी वजह से शहर में हड़कंप मच गया.

दुर्ग पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला की पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें बदमाशों ने लोगों को विदेशों में नौकरी पाने के लिए वीजा और पासपोर्ट बनाने का झांसा दिया. एवज में करीब 30 से 40 लोगों से 80 लाख रुपए की रकम ठग ली गई. पुलिस ने पाया कि फ्रॉड की राशि दोनों भाइयों के खाते में भी ट्रांसफर की गई थी. इसके चलते गुरुवार रात करीब 8 बजे कैंप-1 के सुभाष चौक पर दोनों युवकों को हिरासत में लेने पहुंची.

 

 

लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी सूचना दुर्ग पुलिस को नहीं दी. कार से आए 6 पुलिस कर्मी सीधे विष्णु प्रसाद साव और शुभम प्रसाद साव को जबरदस्ती उठाकर ले गए. शुक्रवार को जब अंबेडकर नगर पुलिस ने दोनों भाइयों के परिजन और सीएसपी छावनी को सूचना दी. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. प्रकरण में अंबेडकर नगर पुलिस ने दो आरोपियों को यूपी से पहले पकड़ चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button