छत्तीसगढ़
धारासिव में दो चोरी की वारदातें, पुलिस ने चोर को भेजा जेल

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ थाना पुलिस ने धारासिव क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपी मनोज दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक घर से सिलाई मशीन, पीतल की गंजी और एफ.एम. रेडियो चोरी किया था। इसके अलावा उसने दूसरे घर से टुल्लू पंप पर भी हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मनोज दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।