कबीरधाम में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का खेल: महिला सूदखोर और सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ितों को दिलाई राहत, दस्तावेज और ब्लैंक चेक बरामद
कवर्धा । कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग में लिप्त अमीना ताज और उसके सहयोगी राकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर पीड़ितों से कई गुना ब्याज वसूलने, ब्लैंक चेक के जरिए धमकी देने और झूठे मामलों में फंसाने जैसी हरकतों का आरोप है।
50 हजार का कर्ज 6 लाख में बदला
एक पीड़ित ने खुलासा किया कि 50 हजार रुपये का कर्ज लेकर अब तक लगभग 6 लाख रुपये चुका चुका है, फिर भी अमीना ताज और उसका सहयोगी लगातार धमकी और ब्लैकमेल कर रहे थे।
पुलिस को ऊंची पहुंच का झूठा डर
अमीना ताज अक्सर यह कहकर पीड़ितों को डराती थी कि पुलिस उसकी “ऊंची पहुंच” के कारण उनके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं करेगी। लेकिन कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस झूठ की पोल खोल दी।
घर से बरामद ब्लैंक चेक और दस्तावेज
पुलिस ने आरोपियों के घर और दफ्तर में दबिश देकर ब्लैंक चेक, लेन-देन रजिस्टर और उधारी कागजात बरामद किए हैं। इनसे एक बड़े सूदखोरी नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
SP धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन और ASP पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में रिमांड पर पेश कर दिया गया है।
पुलिस की अपील
कबीरधाम पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी स्थिति में अवैध सूदखोरों से कर्ज न लें और केवल अधिकृत बैंक या सहकारी संस्थाओं से ही ऋण लें। जिले में अन्य सूदखोरों पर भी जांच जारी है और सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।