रायपुर में ऑपरेशन निश्चय के तहत 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत गांजा तस्करी करते विधि के साथ संघर्षरत 2 सहित कुल 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना गंज क्षेत्रांतर्गत नर्मदा पारा स्थित एक होटल के कमरे में की गई, जहां तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया
आरोपी/अपचारी मूलतः राजस्थान और गुजरात के निवासी हैं। आरोपी/अपचारी के कब्जे से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है। आरोपी/अपचारी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिला और विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र कश्यप पिता ओमपाल कश्यप उम्र 27 साल निवासी ग्राम सादलपुर राजगढ़ जिला चुरू (राजस्थान), अस्मिता विजय ठाकुर पति स्व0 विजय ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी चौरा विस्तार ठाकुर वास चौक कोलौवडा सेक्टर 28 थाना पेथापुर जिला गांधीनगर (गुजरात), अम्बिका विजय परमार पति विजय परमार उम्र 45 वर्ष निवासी मोड़ासा थाना टिनटोई जिला अरोली अहमदाबाद (गुजरात) और विधि के साथ संघर्षरत 2 शामिल हैं। इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।