सीईओ ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच बैठकर लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं और दी तत्काल स्वीकृति

अम्बिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने आज बतौली ब्लॉक के सुदूर क्षेत्र बांसाझाल-आमापानी के पहाड़ी कोरवा गांव में बाइक से पहुंचे।उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में सड़क, आवास, आंगनबाड़ी भवन आदि की प्रगति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच चौपाल लगाकर उनकी मांगों एवं समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने खाद्यान्न वितरण, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित विषयों को रखा।
कलेक्टर भोसकर ने कई मांगों को तत्काल स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्ती में पीडीएस दुकान, चिन्हित स्थलों पर कुआं खुदवाने, आंगनबाड़ी केंद्र के ऊपर शेड निर्माण करने और जनमन योजना अंतर्गत प्रगतिरत पीएम आवास एवं सड़क कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पहाड़ी कोरवा बसाहट आमापानी में शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नवीन निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र घोघरा, प्राथमिक शाला घोघरा, प्राथमिक शाला कुड़केल, बालक छात्रावास बांसाझाल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बांसाझाल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी लेते हुए ठेकेदारों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, उप स्वास्थ्य केंद्र बांसाझाल में ओपीडी पंजीयन, दवाइयों की उपलब्धता, प्रसूता वार्ड, मलेरिया, उल्टी-दस्त जैसी सामान्य बीमारियों के उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया मध्यान्ह भोजन :
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों ने बांसाझाल में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।अधिकारियों को अपने बीच देखकर बच्चे उत्साहित हुए और उन्होंने आत्मीयता से उनके साथ भोजन किया।
निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम नीरज कौशिक, तहसीलदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ललित शुक्ला, सीएमएचओ डॉ पी एस मार्को, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज, पीएमजीएसवाय कार्यपालन अभियंता विकास कौशिक, एडीपीओ श्री रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।