पड़ोसी से विवाद के बाद भाई ने की अपने ही भाई की हत्या

जांजगीर चांपा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के नैला चौकी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकेश सूर्यवंशी के रूप में हुई है। घटना वार्ड नंबर 2 की है। सुबह साढ़े 9 बजे जितेश कुमार सूर्यवंशी का अपने पड़ोसी नरेंद्र चंदेल से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद नरेंद्र अपने घर चला गया।
इसी दौरान मुकेश सूर्यवंशी अपने छोटे भाई जितेश को समझाने पहुंचा। उसने पूछा कि वह लड़ाई क्यों कर रहा है। इस पर जितेश गुस्सा हो गया। उसने कहा – तुम कौन होते हो टोकने वाले। फिर अपने पास रखे चाकू से मुकेश की गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर हालत में मुकेश को जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नैला चौकी पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने और आरोपी के खून से सने कपड़े जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी जितेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।