हाईवे पर तलवार से काटा केक,वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की

बिलासपुर । बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वीडियो में कुछ युवक सड़क पर एक्टिवा खड़ी कर तलवार से केक काटते और जमकर आतिशबाजी करते नजर आए। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 20 सितंबर की रात खैरखूंडी के 15 युवक रानीगांव सर्विस रोड पर जन्मदिन मनाने जुटे थे।
युवकों ने बीच सड़क पर केक काटते हुए न सिर्फ ट्रैफिक में बाधा डाली, बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियो में एक युवक कहता है, “भाईचारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।” जानू नामक युवक तलवार से केक काटता दिख रहा है और एक अन्य को कंधे पर बैठाकर तलवार लहराते देखा गया।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रुपेश कैवर्त्य, कमलेश सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केंवट और अभ्युदय भारद्वाज शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सड़कों पर इस तरह की हुड़दंगबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।