अवैध शराब निर्माण, विक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई, महिला को भेजा गया जेल

कोरिया । कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अवैध शराब निर्माण, विक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने स्टाफ को सतत गश्त और आपराधिक प्रकरण कायम करने कहा है।
इसी कड़ी में सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनारी में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई की। सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा एवं आबकारी उपनिरीक्षक राम सनेही यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी प्रकासी बाई राजवाड़े के घर से 07 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसे जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर में पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायाधीश ने 14 दिन की न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजने का आदेश दिया।
आबकारी विभाग की अपील :
राज्य सरकार द्वारा संचालित दुकानों में उपलब्ध देशी एवं विदेशी मदिरा के ब्राण्ड, स्टॉक और दर की जानकारी ‘मनपसंद‘ मोबाइल एप (प्लेस्टोर पर उपलब्ध) से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही अवैध शराब की सूचना टोल फ्री नंबर 14405 या व्हाट्सएप नंबर 9424102102 पर दी जा सकती है।