छत्तीसगढ़
कोरबा में हाथी के बच्चे की डूबने से मौत, परिक्षेत्राधिकारी ने की पुष्टि

कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में एक हाथी के बच्चे की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार कोरबी सर्किल के ओडारबहरा क्षेत्र में हसदेव नदी डुबान के पास करीब एक साल उम्र के हाथी के बच्चे की मौत की पुष्टि परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे ने की है।
बताया गया कि हाथी के बच्चे की मौत दो दिन पूर्व हुई है। शव परीक्षण में किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।