नशेड़ी ड्राइवर ने रेलवे फाटक तोड़ा, गुजरने वाली थी ट्रेन

दुर्ग (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बघेरा रेलवे फाटक पर बड़ी दुर्घटना हो गई। ट्रेन आने के कुछ क्षण पहले ही नशे में धुत्त ट्रेक्टर चालक ने बंद बैरियर को तोड़ते हुए पार कर लिया। जैसे ही ट्रेक्टर उस पार हुई वैसे ही ट्रेन वहां गुजरी।
फाटक संचालन के लिए मौजूद ऑपरेटर ने क्षतिग्रस्त बैरियर को तत्काल हटाया। जिसके बाद अब वैकलिक व्यवस्था से फाटक को बंद किया जा रहा है।
वही घटना को अंजाम देने वाले ट्रेक्टर चालक पर कार्यवाही के लिए रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे नयापारा दुर्ग की तरफ से नशे में धुत्त ट्रेक्टर चालक आधा दर्जन सायकल को टक्कर मारकर कोटनी गांव की तरफ भाग रहा था। इसी दौरान बघेरा रेलवे क्रासिंग का फाटक ट्रेन आने की वजह से बंद था।
ऐसे में ट्रेक्टर चालक बिना रुके फाटक को तोड़ते हुए भाग गया। बंद फाटक पर खुलने का इंतजार करते कुछ वाहन भी खड़े थे वे भी अपने आप को बचा लिए।
बता दें इस रेलवे क्रासिंग फाटक में बैरियर बटन के जरिए ऑपरेट होता था, जो कि क्षतिग्रस्त होने की वजह से मैनुवली किया जा रहा है। जिसके कारण आने जाने वालों को अधिक समय का इंतजार करना पड़ रहा है तो वही खतरा भी बढ़ गया है। अब देखना होगा उक्त ट्रेक्टर चालक के खिलाफ क्या कार्यवाही हो पाती है और इस क्षतिग्रस्त बैरियर को कब तक सुधार लिया जाता है।