छत्तीसगढ़
सांड के हमले में महिला की मौत

रायगढ़ । जिला मुख्यालय रायगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक महिला को सांड ने उठाकर पटका, जिससे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका लक्ष्मीन यादव (60 वर्ष), मधुबन मोदीपारा की निवासी थी और घरेलू काम करके अपने जीवन यापन करती थीं।
घटना का विवरण
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, लक्ष्मीन यादव कल सुबह 8 बजे मोहल्ले में काम करने गई थीं। काम खत्म कर सुबह 10 बजे घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में उनका सामना एक सांड से हो गया।
अचानक हमले में सांड ने महिला को तीन से चार बार उठाकर पटका, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटों के कारण चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती किया। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते महिला की देर रात 12 बजे के आसपास मृत्यु हो गई।