छत्तीसगढ़

महापौर, आयुक्त ने लिया रामलीला आयोजन की तैयारियों का जायजा

28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ओपन थियेटर मैदान घंटाघर में होगा भव्य रामलीला का आयोजन

 

कोरबा  -महापौर संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने घंटाघर ओपन थियेटर मैदान स्थित रामलीला स्थल पहुंचकर रामलीला आयोजन की विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया तथा निगम के अधिकारियों की स्थल पर ही बैठक लेकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव व पार्षद अशोक चावलानी सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी व आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की विशेष पहल पर पहली बार भव्य रामलीला एवं दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है। 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक यह आयोजन कोरबा शहर के घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में किया जाएगा, आयोजन प्रतिदिन सायं 07 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगा, जिसमें बनारस की प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन, भव्य लेजर शो से रामायण प्रदर्शन व मनोहारी आतिशबाजी एवं रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है। नगर निगम कोरबा द्वारा स्थल पर भव्य डोम स्थापित कर आयोजन की तैयारियॉं की जा रही हैं।

आज महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने रामलीला स्थल पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होने इस दौरान मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, राम दरबार मंच, दर्शनदीर्घा, मंच संचालन, बेरिकेटिंग, डेकोरेशन एवं लाईटिंग व विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, प्रसाद वितरण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा स्थल पर शासकीय योजनाओं के स्टाल सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं पर अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, प्रकाश चन्द्रा, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, पूर्व पार्षद वैशाली रत्नपारखी, प्रवीण रत्नपारखी व दीपक यादव, आरिफ खान, संदीप सहगल, मंटू सिंह, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सचीन्द्र थवाईत, आनंद राठौर, सहायक अभियंता रमेश सूर्यवंशी, विपिन मिश्रा, सोमनाथ डेहरे, गिरीश साहू, अरूण मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजन

भव्य रामलीला एवं दशहरा मेला का आयोजन 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को पुष्पवाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रामतिलक प्रसंग, मंथरा कैकेई संवाद, 29 सितम्बर को रामबन गमन, केंवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत मिलाप, 30 सितम्बर को पंचवटी प्रसंग, सीताहरण, राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मैत्री, बाली वध, अशोक वाटिका प्रसंग एवं लंका दहन, 01 अक्टूबर को सेतुबंध, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ रावण वध व राज्याभिषेक तथा अंतिम दिवस 02 अक्टूबर को लेजर शो में रामायण प्रदर्शन, आतिशबाजी एवं रावण दहन के कार्यक्रम रखे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button