जांजगीर-चांपा के एनएच-49 पर चलती ट्रेलर में अचानक आग, बड़ा हादसा टला

जांजगीर-चांपा। जिले के एनएच-49 पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलते हुए एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा। हादसा इतना भीषण था कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।
गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते वाहन रोक दिया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही ट्रेलर में आग लगती देखी, तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात को डायवर्ट करना पड़ा, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट से आग भड़की होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे ट्रेलर मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
इस घटना ने एक बार फिर भारी वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी दूरी तय करने वाले भारी वाहनों में नियमित रूप से तकनीकी जांच और सर्विसिंग अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से एनएच-49 पर सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने और आपातकालीन सेवाओं को और सशक्त बनाने की मांग की है।