छत्तीसगढ़

हाथियों का उत्पात: कोरबा जिले के गांव में लोग रातें छिपकर गुजार रहे ग्रामीण

कोरबा । वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक बना हुआ है। करीब साढ़े चार दर्जन जंगली हाथी पिछले एक सप्ताह से इधर-उधर घूम रहे हैं। बीती रात इन हाथियों ने गौरेला ढांढ बस्ती में घुसकर दो मकानों को तहस-नहस कर दिया। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग जान बचाने के लिए रातें कहीं-न-कहीं छिपकर गुजारने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन पिछले दस वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण यह आपदा के समय शरणस्थल के रूप में भी उपयोगी नहीं है। वहीं, गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अधूरा छोड़ दिया गया था। बिजली के तार भी चोर उखाड़ ले गए, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। ऐसे में हाथियों का गांव में प्रवेश करना लोगों को दिखाई तक नहीं देता।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी केवल हाथियों से दूर रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। मगर, वास्तविक सुरक्षा और ठोस उपाय अब तक नहीं किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button