छत्तीसगढ़

देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हुआ हादसा 3 युवक डूबे 2 को बचाया

जांजगीर-चांपा । जिले के देवरी स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्थल में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा हुआ जब पिकनिक का आनंद लेने वहां पहुंची युवा टोली के सदस्य नहाने नदी में उतरे और तेज बहाव के मझधार में फंस गये। इनमें से एक युवक व युवती को उस समय वहां उपस्थित लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन अभी भी लापता हैं इस टोली में 5 युवक युवती शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों में देवरी के प्रसिद्ध पिकनिक स्पाॅट का मनोरम नजारे का लुफ्त उठाने बडी संख्या में सैलानी आते हैं और लाहपरवाही में अपनी जान गंवा बैठते हैं। शनिवार की दोपहर में ऐसी ही लापरवाही में हसदेव नदी में नहाने उतरे 5 युवक-युवतियां अचानक तेज बहाव में फंस गए।

और डूब गये इनमें से एक युवक युवती को बचा लिया गया।सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (एक युवक व युवती को) और पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नदी में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि बिलासपुर से दो युवक अंकुर कुशवाहा,आशीष भोई अपनी दो महिला मित्र मोनिका सिन्हा रेखा ठाकुर व अकलतरा के अर्जुन गांव के अपने एक लक्ष्मी शंकर के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने देवरी पिकनिक स्थल पहुंचे थे।

पांचों मित्र नहाने के लिये नदी में उतरे नदी के तेज बहाव के मझधार में फंस गए। स्थानीय लोगों ने मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर को डूबने से बचा लिया,लेकिन शेष तीन लोगों को नहीं बचा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पिकनिक मनाने आए युवाओं का एक समूह नदी के गहरे हिस्से में चला गया और तेज धार में फंस गया।

लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन तीन लोगों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। हसदेव नदी का यह हिस्सा पहले से ही खतरनाक माना जाता है, खासकर मानसून के बाद जब जलस्तर और धारा दोनों बढ़ जाते हैं। बावजूद इसके, मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे। घटना के बाद प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button