स्कूल मरम्मत घोटाले पर युवाओं का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, 6.63 करोड़ की गड़बड़ी की जांच की मांग

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड में स्कूल मरम्मत कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि 163 स्कूलों की मरम्मत में भारी गड़बड़ी की गई है।
इसी के विरोध में नाराज़ युवाओं ने ब्लॉक मुख्यालय में अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और ठेकेदारों तथा अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
6.63 करोड़ की राशि पर सवाल
जानकारी के मुताबिक, दुर्गुकोंदल ब्लॉक के 163 प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए कुल 6.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ठेकेदारों ने सिर्फ 30 प्रतिशत काम किया, लेकिन 100 प्रतिशत मूल्यांकन कराकर पूरी राशि निकाल ली।
मरम्मत नहीं, लीपापोती की गई: प्रदर्शनकारियों का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मरम्मत के नाम पर भवनों की लीपापोती कर औपचारिकता निभाई गई, जबकि कई स्कूल अब भी जर्जर हालत में हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से फर्जी रिपोर्ट तैयार की गई ताकि पूरा भुगतान मिल सके।
पहले भी कर चुके धरना, नहीं हुई कार्रवाई
युवाओं ने बताया कि इस मामले में वे 7 अगस्त को धरना प्रदर्शन और 19 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन की चुप्पी से नाराज युवाओं ने सोमवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने की कोशिश की।
जांच से शिक्षा विभाग को बाहर रखने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि मामले की जांच जिला स्तर की स्वतंत्र टीम से कराई जाए और शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को जांच दल में शामिल न किया जाए, क्योंकि वे स्वयं इस गड़बड़ी में शामिल हैं।
स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। फिलहाल प्रशासन ने प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद जांच रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी या ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई है।