बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 4.860 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले की बरमकेला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4.860 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जब्त गांजा और वाहन की कुल कीमत करीब 1 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय तथा उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नीले रंग की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने ग्राम चनामुड़ा, मणिकंचन केंद्र के सामने मेन रोड पर वाहन की तलाशी ली, जिसमें आरोपी मदन सारथी (21 वर्ष), पिता कुबेर सारथी, निवासी ग्राम लोधिया, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को 4.860 किलोग्राम गांजा सहित पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक के नेतृत्व में सउनि ओमप्रकाश राजपूत, प्रआर चित्रसेन देवांगन, आरक्षक भुवनेश्वर पांडा, दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल तथा साइबर सेल प्रभारी सारंगढ़ का विशेष योगदान रहा।



