छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ने ली जान : गेवरा खदान में कोयला परिवहन वाहन हादसे का शिकार, चालक की मौत

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में कोयला परिवहन कर रही गरुण ट्रांसपोर्ट कंपनी की एक रोड सेल गाड़ी गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि वेस्ट एमटी चौक के पास वाहन तेज रफ्तार से ढलान पर उतर रहा था, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया।
अनियंत्रित वाहन को रोकने के प्रयास में चालक ने सम्भवतः छलांग लगा दी या असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार गाड़ी आगे जाकर कोयले के ढेर से टकराकर रुक गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी थी।



