अज्ञात व्यक्ति ने पोल्ट्रीफार्म में घुसकर मुर्गियों-बतखों को मारा, ग्रामीणों में आक्रोश

बिलाईगढ। बिलाईगढ़ क्षेत्र के गगोरीटांडा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोल्ट्रीफार्म में रखी गई लाखों की मुर्गियों और बतखों को अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
पोल्ट्रीफार्म संचालक विजय कुमार कमल ने बताया कि वे अपनी आजीविका चलाने के लिए गांव में पोल्ट्रीफार्म संचालित करते हैं, जिसमें करीब 150 देशी मुर्गियां और 50 बतखें थीं।
उन्होंने बताया कि रात में दाना खिलाकर घर लौटने के बाद, किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फार्म में घुसकर सभी मुर्गियों और बतखों को मार डाला।
सुबह जब वे फार्म पहुंचे तो चारों ओर मृत मुर्गियां और बतखें पड़ी थीं।
यह दृश्य देखकर गांव में सनसनी फैल गई। संचालक ने आशंका जताई है कि यह कृत्य गांव के ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा द्वेषवश किया गया है।
इस घटना से संचालक को लगभग दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही, शासन-प्रशासन से मुआवजे और सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।