गांजा के गढ़ में पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक कुम्हारी के ओडिया बस्ती को पुलिस ने घेरा

दुर्ग-भिलाई। नशे और अपराधों में बार-बार संलिप्तता सामने आने वाली कुम्हारी की ओडिशा बस्ती के बस्ती के एक-एक घर को खंगाला गया। सुबह करीब 4 बजे पुलिस टीम ने बस्ती को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आस-पास के थानों पुलिस लाइन के जवान तैनात रहे। पुलिस ने सभी घरों में जाकर जांच की और सभी के दस्तावेज चेक किए।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की 70 सदस्यीय टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने बस्ती के करीब 120 घरों में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और उनके दस्तावेजों की तस्दीक की। बताया जा रहा है कि इस बस्ती में 120 घर हैं। सभी घरों की जांच की गई है।
अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने बस्ती की गलियों को चारों तरफ से घेरकर एक-एक घर की तलाशी ली। इस दौरान घरों में मौजूद लोगों से उनकी पहचान के दस्तावेजों की जांच की गई। खासकर सभी के आधार कार्ड और राशन कार्ड की जांच की गई।
जानकारी के अनुसार, रुप नगर ओडिया बस्ती लंबे समय से गांजा बिक्री और नशे के अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। पुलिस को लगातार इस इलाके से गांजा और ब्राउन शुगर की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं।
इसी के आधार पर बुधवार को तड़के यह सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान पुलिस को कोई मादक पदार्थ या अवैध कारोबार से जुड़े व्यक्ति नहीं मिले, लेकिन इस छापेमारी ने नशे के सौदागरों में खौफ जरूर पैदा कर दिया है।
कुम्हारी थाना प्रभारी योगेंद्र वर्मा ने बताया कि बस्ती में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। कुम्हारी के रुप नगर ओडिया बस्ती में कुछ पुराने अपराधी और संदिग्ध तत्व रहते हैं। इनमें से एक अपराधी को तड़ीपार किया गया है, जबकि दो अन्य संदिग्ध भी अक्सर यहां दिखाई देते हैं। आज के तलाशी अभियान के दौरान ये तीनों घर पर नहीं मिले।
उन्होंने कहा कि इस इलाके में पहले भी गांजा तस्कर और असामाजिक तत्वों को पुलिस ने पकड़ा है। समय-समय पर यहां अवैध कारोबार की सूचनाएं मिलती रहती हैं, इसलिए यह सर्च अभियान चलाया गया, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और लोगों में पुलिस की मौजूदगी का संदेश जाए।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कुम्हारी थाना, भिलाई-3 थाना और खुर्सीपार थाना के स्टाफ के साथ महिला रक्षा टीम, पुलिस लाइन के जवान समेत अन्य विभाग के 70 से ज्यादा बल तैनात थे। सभी थानों के टीआई और सीएसपी ने भी कार्रवाई का नेतृत्व किया।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में नशा और अपराधों के खिलाफ लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर और नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल व्यक्तियों पर पुलिस की नजर है।