छत्तीसगढ़

नहर में डूबे कार सवारों की जान बचाने वाले बहादुर युवकों को एसपी ने किया सम्मानित

जांजगीर। नवरात्रि पर्व के अवसर पर मानवता और साहस की मिसाल पेश करने वाले जांजगीर के सात बहादुर युवकों को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन युवकों ने बिना अपनी जान की परवाह किए नहर में डूब रही एक कार में सवार पाँच लोगों की जान बचाई थी।

घटना मुख्य नहर, नहरिया बाबा मंदिर के पास की है, जहाँ नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। देखते ही देखते कार पानी में डूबने लगी और उसमें सवार लोगों की जान पर बन आई।

इसी बीच आसपास मौजूद कुछ युवकों ने तुरंत साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी और कार सवारों को बाहर निकालने में सफलता पाई। इन युवाओं की त्वरित सूझबूझ और वीरता से पाँच लोगों की जान बच सकी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बहादुरी दिखाने वाले सभी युवकों को जिला पुलिस कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो संकट की घड़ी में बिना स्वार्थ के दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं।

सम्मानित व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. हीरा कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर
  2. हरेंद्र कश्यप, बीड़ी महंत, उपनगर जांजगीर
  3. मनोज अग्रवाल, निवासी नैला
  4. कमल राठौर
  5. अमित राठौर
  6. हर्ष तिवारी
  7. सुमित राठौर

कार सवार व्यक्ति:

संजय कुमार शांडिल्य, निवासी केनाल सिटी जांजगीर — जो स्वयं कार में फंसे हुए थे और बचाव की आस में धैर्य बनाए रखे हुए थे। उन्हें भी इस घटना के दौरान धैर्य और संयम दिखाने के लिए सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी युवकों को समाज में मानवता, साहस और आपसी सहयोग की मिसाल बताया तथा भविष्य में भी इसी भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button