छत्तीसगढ़
5 लाख की ईनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण

कोण्डागांव । 5 लाख की इनामी महिला नक्सली व पूर्वी बस्तर डिवीजन की टेलर टीम कमांडर गीता उर्फ कमली सलाम ने पुलिस अधीक्षक वॉय अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण के बाद महिला नक्सली ने बताया कि शासन की विकास योजनाओं, सड़कों और मोबाइल नेटवर्क के विस्तार, बिजली-पानी की उपलब्धता और ग्रामीणों तक पहुँच रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उसने नक्सली मार्ग छोड़ दिया।
आत्मसमर्पण करने पर गीता को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएँ प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है।